प्रदेश में जिले ने प्राप्त किया 10वां स्थान
11,000 से ज्यादा लोग हुए लाभान्वित
चंदौली, 12 अक्टूबर 2020 जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल का कहना है कि कोविड काल के दौरान राजकीय व निजी चिकित्सालयों में मरीजों की बढ़ती संख्या को कम करने के लिए सरकार द्वारा की गयी व्यवस्थाओं और प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (आयुष्मान भारत) के तहत सभी तरह की सुविधाएं उपलब्ध कराने से लोगों में आयुष्मान गोल्डन कार्ड के प्रति विश्वास स्थापित हुआ है । साथ ही केंद्र व प्रदेश शासन के निर्देश पर गाँव के प्रत्येक पात्र व्यक्ति तक आयुष्मान कार्ड पहुंचाने और हर छूटे हुए व्यक्ति को योजना का लाभ दिलाने के लिए गाँव में कैम्प लगा कर गोल्डन कार्ड बनाने का कार्य किया जा रहा है।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ आर के मिश्रा ने बताया कि जनपद में कुल 33 चिकित्सालय आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत जोड़े गए हैं जिसमें से छह राजकीय तथा 27 निजी चिकित्सालय हैं । जो इस योजना के तहत जनता को स्वास्थ्य सुविधाएं दे रहे हैं । योजना के अंतर्गत जनपद में सात लाख से अधिक जनसंख्या को चिन्हित किया गया है जिसके लिए प्रत्येक घर तक जाकर सभी लोगों को योजना की विस्तृत जानकारी दी जा रही है व जागरूक किया जा रहा है । सीएमओ ने कहा कि जन सेवा केंद्रों या सूचीबद्ध चिकित्सालय में जाकर सभी लाभार्थी अपना गोल्डन कार्ड बनवाएं जिससे वह राजकीय व निजी चिकित्सालयों में उपलब्ध सुविधाओं का लाभ ले सकें।
डिप्टी सीएमओ / आयुष्मान भारत योजना के नोडल अधिकारी डॉ एन के प्रसाद ने बताया कि कोविड काल से अब तक प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के अंतर्गत प्रदेश में जनपद को 10 वां स्थान प्राप्त हुआ है । इस योजना के तहत लगभग 1.24 लाख से भी ज्यादा लाभार्थी परिवार हैं जिसमें जनपद में सात लाख से भी अधिक जनसंख्या को कवर किया जा रहा हैं। योजना के अंतर्गत अभी तक 1.14 लाख से भी ज्यादा गोल्डन कार्ड बन चुके हैं। जनपद के 11,000 से भी अधिक लाभार्थियों को योजना का लाभ दिया जा चुका है । प्रत्येक घर तक पहुँचकर योजना की विस्तृत जानकारी के साथ सेवाएं दी जा रही है जिसके लिए सभी चिकित्सा अधीक्षक व प्रभारी चिकित्सा अधिकारी को निर्देश जारी किया गया है । साथ ही माइक्रो प्लान के तहत जनपद के सभी नौ ब्लॉक मे शिविर के माध्यम से गोल्डन कार्ड बनाए जा रहे हैं ।
No comments:
Post a Comment