रिपोर्ट-इन्द्रजीत भारती
नौगढ़ चंदौली स्थानीय थाना क्षेत्र के देवखत गांव में उस समय हड़कंप की स्थिति मच गई जब गांव के दिनेश पुत्र राम टहल उम्र 25 वर्ष नामक एक युवक को मानसिक रूप से विक्षिप्त राम जीत नामक
एक व्यक्ति अचानक मारने तथा उसका गला दबाने लगा। जब तक लोग दौड़ कर उसे छुड़ाते तब तक युवक बेहोश हो चुका था।आनन-फानन में ग्रामीणों ने 112 नंबर को सूचना देने के बाद तत्काल 108 नंबर एंबुलेंस से सहायता मांगी, जिस पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से गई एंबुलेंस घायल युवक को चिकित्सालय लायी। जिसे गम्भीर चोट होने के कारण चिकित्सालय के चिकित्सक ने युवक को जिला संयुक्त चिकित्सालय चकिया के लिए रेफर कर दिया।
No comments:
Post a Comment