रिपोर्ट-इन्द्रजीत भारती
नौगढ़ चंदौली तिवारीपुर व्यापार मंडल के मासिक बैठक में व्यापारियों के द्वारा भारतीय स्टेट बैंक तिवारीपुर के कैशियर के अनुचित व्यहार एवं मनमाने रवैये के शिकायत से व्यापार मंडल के जिला मंत्री देव जायसवाल जी को अवगत कराया गया ।जिसका तत्काल संज्ञान लेते हुए उन्होंने अपने पदाधिकारियों एवं व्यपारियों के साथ शाखा पहुचे। जहां शाखा प्रबंधक तिवारीपुर उमेश जी को उन्होंने पत्र सौपते हुए शाखा के कैशियर दत्ता के अनुचित व्यवहार एवं मनमाने रवैये से अवगत कराया एवं चेताया की यदि कैशियर अपने व्यवहार में सुधार नहीं लाते हैं तो समस्त व्यापारी सामूहिक रूप से तिवारीपुर स्टेट बैंक से खाता बंद कर लेंगे।पत्रक देने वालों को में व्यापार मंडल अध्यक्ष अभिमन्यु प्रजापति, महामंत्री लालसाहब यादव ,युवा व्यापार मंडल अध्यक्ष विशाल सिंह, राजपूत, गोविंद प्रजापति ,गुलफान खान ,राकेश राव एवं अन्य व्यापारी शामिल रहे।
No comments:
Post a Comment