बच्चों की पढ़ाई को जारी रखने के लिए अभिनव प्रयोग करते हुए ई लर्निंग मोबाइल बैन को बीएसए ने हरी झण्डी दिखाकर किया रवाना - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जनसच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जनसच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Saturday, October 3, 2020

बच्चों की पढ़ाई को जारी रखने के लिए अभिनव प्रयोग करते हुए ई लर्निंग मोबाइल बैन को बीएसए ने हरी झण्डी दिखाकर किया रवाना

रिपोर्ट-त्रिपुरारी यादव

वाराणसी रोहनिया- जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी वाराणसी राकेश सिंह ने बच्चों की पढ़ाई को जारी रखने के लिए अभिनव प्रयोग करते हुए ई लर्निंग मोबाइल बैन का शुभारंभ हरी झण्डी दिखाकर कम्पोजिट विद्यालय मोहनसराय एवं कम्पोजिट विद्यालय गंगापुर विकास क्षेत्र आराजी लाइन्स से किया।  इस अभिनव प्रयोग के अंतर्गत स्मार्ट टीवी के माध्यम से बच्चों को ग्राम पंचायत के सार्वजनिक

स्थलों पर शिक्षण सामग्री दिखाई जाएगी। इसमें सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए बच्चे पढ़ाई कर सकेंगे।  टीवी को वाईफाई इंटरनेट कनेक्शन से जोड़ा गया है और दीक्षा एप, एच.सी.एल., सम्पर्क फाउण्डेशन तथा खान एकेडमी आदि के ई-कन्टैंट को डाउनलोड कर बच्चों को पढ़ाया जायेगा। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी  राकेश सिंह ने इसे एक अनोखी पहल बताते हुए उन बच्चों की शिक्षा के लिए क्रांतिकारी कदम बताया जिनके पास मोबाइल स्मार्टफोन नहीं है।इस अवसर पर खण्ड शिक्षा अधिकारी आराजी लाइन्स स्कन्द गुप्त,एआरपी क्रमशः अनिल कुमार तिवारी बृजेश कुमार तिवारी वर्मा विश्वास संजय गुप्ता, राजबली, कम्पोजिट  विद्यालय मोहनसराय तथा गंगापुर के प्रधानाध्यापक क्रमशः ज्योत्सना सिंह एवं अरविंद कुमार सिंह, मोहन सराय  ग्राम प्रधान एवं चेयरमैन गंगापुर  दिलीप सेठ सहित दोनों विद्यालयों के समस्त अध्यापक एवं गणमान्य लोग उपस्थित रहे।



No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad