रिपोर्ट-इन्द्रजीत भारती
नौगढ़ चन्दौली तहसील क्षेत्र नौगढ़ के तिवारीपुर मे बिजली अभियंता के निर्देश पर रविशंकर जीके नेतृत्व में शनिवार को कैम्प का आयोजन किया गया।योजना का लाभ लेने के लिए कैम्प पर उपभोक्ताओं की काफी भीड़ जुटी।इस मौके पर 10 उपभोक्ताओं का बिल संशोधन व 8 लोगों का केबल काटा गया और एक लाख इकहत्तर हजार रुपए जमा कराया गया।बता दें कि बिजली विभाग इस समय बकाया बिल संशोधन, खराब मीटर आदि समस्याओं को दूर करने का काम कर रहा हैताकि उपभोक्ताओं को बिजली की कोई समस्या न हो सके। शनिवार को विभाग ने तिवारीपुर मे आयोजित कैम्प में 20 उपभोक्ता के बकाया बिल का संशोधन कर लगभग एक लाख इकहत्तर हजार रुपये जमा कराया।वही दस उपभोक्ताओं के शिकायत पर मीटर बदलने का काम किया गया।कैम्प में बिल संशोधन व बकाया बिल जमा करने में उपभोक्ताओं की काफी भीड़ जुटी रही।
इस मौके पर जेई रविशंकर,देवेन्दर,गोबिन्द,देवेश यादव,वंशी,मनीष,कमलेश,विनोद अक्षय,रामनरायन,विशाल, पुष्पेन्द्र इत्यादि लोग मौजूद मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment