दुखद:दो बालिकाएं नदी में डूबी,गांव में पसरा मातम - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जनसच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जनसच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Wednesday, October 21, 2020

दुखद:दो बालिकाएं नदी में डूबी,गांव में पसरा मातम

बलिया जिले के रेवती थाना क्षेत्र अन्तरर्गत टीएस बांध के दतहां बहादुरपुर के पास नदी में स्नान कर

रही दो बालिकाओं की डूबने से मौत हो गयी,जिससे क्षेत्र में सनसनी फैल गयी।इस सम्बन्ध में सूत्रों से मिली खबर के अनुसार बताया गया कि डूबने वाली बालिकाओं में मेघा 7 वर्ष निवासी   दतहां बहादुरपुर और सुष्मिता 8 वर्ष भोपालपुर की बतायी जा रही है।बताया गया कि दोनों बालिकाएं दोपहर के वक्त लकड़ी बिनने गयी हुई थी और स्नान करने लगी।जब बालिकाएं शाम को घर नहीं पहुंची तो परिजन उन्हें खोजने निकले,नदी किनारे कपड़े देखर लोगों को आशंका हुई तो नदी में खोजबीन शुरू की गयी,काफी प्रयास के बाद दोनों लड़कियों के शव को नदी से खोज निकाला गया।मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने शव को बरामद करने के बाद आवश्यक कागजी कार्यवाही पूरी कर दोनों शवों को परिजनों को सौंप दिया।घटना के बाद गांव में मातम छाया हुआ है।



No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad