औरैया जिले के समाजवादी पार्टी के नेता एवं पूर्व एमएलसी मुलायम सिंह यादव का लम्बी बीमारी के बाद निधन हो गया।बताया गया कि जिले के कढोरे पुर्वा गांव निवासी समाजवादी पार्टी के बुजुर्ग नेता पूर्व एमएलसी रहे मुलायम सिंह यादव का 92 वर्ष की उम्र में लम्बी बीमारी के बाद बीती रात उनके गांव में निधन हो गया।उनके विषय में बताया जाता है कि सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव के बेहद
करीबी बुजुर्ग सपा नेता मुलायम सिंह यादव इटावा-फर्रूखाबाद स्थानीय निकाय क्षेत्र से तीन बार विधान परिषद सदस्य चुने गए थे । उससे पूर्व भाग्यनगर ब्लाक से दो बार ब्लाक प्रमुख भी रहे।पूर्व एमएलसी के निधन की खबर पर पार्टी के नेताओं का उनके घर पर तांता लग गया। सपा जिला अध्यक्ष राजवीर सिंह यादव, पूर्व विधायक प्रदीप यादव, पूर्व विधायक इंद्रपाल सिंह पाल, पूर्व जिला अध्यक्ष अशोक यादव, पूर्व प्राचार्य डाॅक्टर अजब सिंह यादव, पूर्व ब्लाक प्रमुख विनय यादव, वैकुंठ यादव आदि ने गांव पहुंचकर दिवंगत नेता को श्रद्धांजलि दी।
No comments:
Post a Comment