स्मृतियों में हमेशा जिंदा रहेंगे रामकुमार - कमला यादव
रिपोर्ट-संतोष यादव
सुलतानपुर। एक दशक पहले जिले के बहुचर्चित राम कुमार (कानूनगो) हत्याकांड की याद एक बार फिर मझवारा में ताजा हुई। श्रद्धांजलि के बहाने सैकड़ों की संख्या में गांव-गिराव से आई भीड़ बीच राम कुमार अमर रहें नारों की गूंज रही।
गौरतलब है कि वर्ष 2010 के पंचायत चुनाव में धनपतगंज ब्लाक के मझवारा निवासी रामकुमार यादव (कानूनगो) की निर्ममतापूर्वक इसलिए हत्या कर दी गई कि उन्होंने सामंतवादी लोगों की मर्जी के खिलाफ अपनी पत्नी कमला यादव को प्रधानी के चुनाव में खड़ा कर दिया था। हलाकि कमला भारी मतों के अंतराल से प्रधान बनी बाद में जिला पंचायत सदस्य भी चुनी गईं। राम कुमार की दसवीं पुण्यतिथि अवसर पर आयोजित श्रद्धांजलि कार्यक्रम में बतौर अतिथि पधारे जिला पंचायत अध्यक्ष उषा सिंह के पति समाजसेवी शिव कुमार सिंह ने कहा कि रामकुमार लोकतंत्र के सच्चे रखवाले थे। असल सिपाही थे। उन्होंने लोकतंत्र की रक्षा के लिए अपनी शहादत देकर धनपतगंज में स्वस्थ लोकतंत्र की नींव डाली। हक हकूक के लिए जो लड़ाई उन्होंने लड़ी थी उसे आगे बढ़ाने में उनकी पत्नी कमला यादव जुटी हैं। श्री सिंह ने कहा कि यह मशाल जलती रहेगी। मैं भी अराजक तत्वों के खिलाफ आम जन के साथ कमला यादव के साथ खड़ा रहूंगा। इस मौके पर धनपतगंज ब्लाक प्रमुख प्रत्याशी रहीं नीलम कोरी ने कहा कि यह संघर्ष चलता रहेगा। कमला यादव ने अपनी पति की स्मृतियों को ताजा करते हुए कहा कि जब तक मैं जीवित रहूंगी धनपतगंज में अपराध और अपराधियों के विरुद्ध यह मेरा अभियान जारी रहेगा। गरीब कमजोर समाज के लोगों को मुख्यधारा में लाने की कोशिश रहेगी। वे चाहे जिस जाति बिरादरी के हैं उनके लिए मैं हमेशा खड़ी रहूंगी। स्मृतियों में खोई कमला यादव ने पिछले लोकसभा चुनाव का जिक्र करते हुए गठबंधन प्रत्याशी को हराने के लिए सभी का आभार भी जताया।
इस मौके पर राजकरन यादव, कुलदीप क्रांतिकारी, राजवंत यादव, उमाशंकर, धर्मेंद्र सिंह, डब्लू मिश्र,सहित सैकड़ों लोगों की मौजूदगी रही।
No comments:
Post a Comment