ऊर्जा मंत्री के कहने पर भी नहीं लगा डुमरिया गांव में ट्रांसफार्मर - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जनसच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जनसच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Tuesday, October 13, 2020

ऊर्जा मंत्री के कहने पर भी नहीं लगा डुमरिया गांव में ट्रांसफार्मर

रिपोर्ट-इन्दजीत भारती

नौगढ़ चंदौली पिछले दिनों स्वर्गीय महेंद्र यादव के घर संवेदना व्यक्त करने पहुंचे ऊर्जा राज्य मंत्री ने गांव के रोड व जले हुए ट्रांसफार्मर को देखकर अधिकारियों को फटकार लगाते हुए उन्होंने दो दिन के अंदर ट्रांस्फार्मर लगाये जाने का निर्देश दिया था। परन्तु बिजली विभाग के

अधिकारियों कि लापरवाही के कारण  दो हफ्ते गुजर जाने के बाद भी उनके आदेश का पालन नहीं हो सका।मिली जानकारी के अनुसार डुमरिया गांव में पिछले दिनों राज्य ऊर्जा मंत्री रमाशंकर पटेल महेंद्र यादव जो आर एस एस के कार्यकर्ता थे उनका 17 अगस्त को बीमारी के कारण निधन हो गया था जिसमें ऊर्जा मंत्री रमाशंकर पटेल उनके यहां शोक संवेदना व्यक्त करने आये थे।

वही उनके घर जाने के लिए कोई रास्ता सही ना होने के कारण तत्काल डीपीआरओ ब्रह्मचारी दुबे को निर्देश दिए कि यह रोड किसी भी हालत में जल्द से जल्द बन जाना चाहिए।वही उपस्थित ग्रामीणों ने उनसे बताया कि पिछले करीब 8 माह से गांव में लगा ट्रांसफार्मर खराब पड़ा है जिसकी सूचना सभी बिजली विभाग के अधिकारियों को दी जा चुकी है लेकिन अब तक नहीं लगा है तो उन्होंने तत्काल बिजली विभाग के एसडीओ व जेई को बुलाये और कहे कि कल तक लग जाने चाहिए।लेकिन अब तक कई हप्ते  गुजर जाने के बाद भी उसे नहीं लगाया जा सका।ग्रामीणों ने बताया की अब विभाग के अधिकारी फोन भी नहीं उठाते।



No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad