रिपोर्ट-इन्द्रजीत भारती
नौगढ़ चन्दौली नक्सल प्रभावित क्षेत्र नौगढ़ के ग्राम रिठियाँ में स्थित भेडा़ फार्म मैदान पर शनिवार को कैनवस क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।क्रिकेट प्रतियोगिता का उद्घाटन मुख्य अतिथि समाजवादी पार्टी के युवा समाजसेवी जय प्रकाश उर्फ शेरु यादव के द्वारा किया गया। तत्पश्चात उद्घाटन मैच खेलने वाली टीम में बाघी युवा स्पोर्टिंग क्लब व मझगावां यंग स्टार स्पोर्ट्स क्लब की टीम के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करते हुए जयप्रकाश यादव ने कहा कि खिलाड़ियों को हमेशा खेल की भावना से खेलना चाहिए क्रिकेट न केवल एक खेल है बल्कि इसमें खिलाड़ियों का उज्जवल भविष्य भी है।उद्घाटन मैच बाघी के – युवा स्पोर्टिंग क्लब बाघी बनाम युवा स्पोर्टिंग क्लब मझगाँवा के खिलाड़ियो के बीच हुआ जिसमे बाघी कि टीम विजयी रही।इस मौके पर अनिल यदुवंशी ने कहा कि ग्रामीण इलाकों में खेल-कुद
प्रतियोगिताओं का आयोजन करना सराहनीय पहल है, युवाओं को खेल खेल के भावना से खेलना चाहिए। वही रणविजय यादव के द्वारा कहाँ गया कि खिलाड़ियों की जो जरूरत है उन्हें पूरा करने के लिए प्रयास करूंगा।आयोजक -अवधेश यादव ने कहा कि लगन से किया हुआ कार्य रंग लाता है।इस मौके पर गोपी यादव, नवीन सिंह, राम सिंह, अमरजीत, सुनील, अवधेश, सोनू, सम्मान सिंह इत्यादि लोग मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment