रिपोर्ट-संतोष यादव
सुल्तानपुर। रामगंज कस्बे के व्यवसाई राजेन्द्र साहू 'मुन्ना' की बेटी सिमरन साहू का एमबीबीएस में चयन होने पर घर में खुशी का माहौल है। सिमरन का ऑल इंडिया रैंक 17802 व ओबीसी महिला वर्ग में 7040 है।
ग्रामीण परिवेश में पली बढ़ी सिमरन रामगंज स्थित जनता इंटर कॉलेज से हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट की परीक्षा अच्छे अंको से उत्तीर्ण की थी। मध्यम वर्गीय परिवार से तालुक रखने वाली सिमरन को बचपन से ही पढ़ने-लिखने में रुचि थी। मेडिकल की तैयारी के लिए उन्होंने कोटा का रुख किया। सिमरन को यह सफलता अथक परिश्रम से मिली है। इस सफलता का श्रेय वह अपने परिजनों, गुरुजनों को देती हैं। वह अपने परिवार में तीसरी डॉक्टर होगी ज्ञातव्य है कि उनके भाई आलोक साहू एवं भाभी प्रियंका साहू भी डेंटल सर्जन हैं।सिमरन के पिता तीन भाई हैं। बड़े पापा अशोक साहू छत्तीसगढ़ राज्य के यूएनआई प्रभारी व चाचा दर्शन साहू आकाशवाणी दूरदर्शन के संवाददाता हैं। सिमरन को मिली इस कामयाबी पर घर परिवार, पड़ोस में खुशियों का माहौल है। उनके जानने-चाहने वाले भी बिटिया को इस उपलब्धि के लिए बधाई दे रहें।
No comments:
Post a Comment