आजमगढ़ जिले के अहिरौला थाने में तैनात कांस्टेबल नवल किशोर की मौत होने से थाने के सिपाहियों तथा परिजनों में शोक की लहर दौड़ गई। सूत्रों से मिली खबर के अनुसार बताया गया कि रात में खाना खाने के बाद वह सोने चले गए देर रात में उनकी अचानक तबीयत खराब हुई, जिस पर साथी पुलिसकर्मियों ने उन्हें हॉस्पिटल में भर्ती करवाया जहां उनकी मौत होनी बताई जा रही है। बताया गया कि नवल किशोर ग्राम टरवा थाना कोपा जिला छपरा बिहार के रहने वाले थे। बतादें कि कुछ दिन पूर्व मृत सिपाही के एक बेटे की भी मौत सड़क दुर्घटना में हो गयी थी।परिजन अभी उस दुख से उबरे भी नहीं थे कि नवल किशोर की भी मौत हो गयी।इस घटना ने परिजनों को हिलाकर रख दिया है जिससे परिजनों का रो-रो बुरा हाल हो रहा है।
Post Top Ad
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Post Bottom Ad
About us
"जन सच"सम्पादक हिन्दी समाचार पत्र के दैनिक,साप्ताहिक एवं पत्रिका तथा सोशल मीडिया के कई प्लेटफार्मों पर काम कर चुके हैं।पत्रकारिता के क्षेत्र में 22 वर्षों के एक लम्बे अनुभव के बाद "जन सच"पोर्टल को इस विश्वास के साथ चला रहे हैं कि सच्ची और सही खबरें पाठकों को सुलभता के साथ उपलब्ध हो सके।
हम से सम्पर्क-
jansach20@gmail.com
No comments:
Post a Comment