मानव संपदा पोर्टल पर शिक्षकों का डिटेल अपलोड़ करने में लापरवाही न हो-मुख्य विकास अधिकारी - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जनसच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जनसच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Wednesday, October 7, 2020

मानव संपदा पोर्टल पर शिक्षकों का डिटेल अपलोड़ करने में लापरवाही न हो-मुख्य विकास अधिकारी

चन्दौली बेसिक शिक्षा विभाग एवं सर्व शिक्षा अभियान द्वारा संचालित कार्यक्रमों तथा मिड डे मील की समीक्षा हेतु जिला शिक्षा अनुश्रवण समिति की बैठक विकास भवन के कक्ष में हुई। बैठक में मुख्य

विकास अधिकारी डॉ अभय कुमार श्रीवास्तव ने खण्ड विकास अधिकारियों एवं समस्त खण्ड शिक्षा अधिकारियों को निर्देशित किया कि शासन की मंशानुसार आपरेशन कायाकल्प के अंतर्गत समस्त परिषदीय विद्यालयों को अभियान चलाकार पूरी तरह  संतृप्त किया जाये। सरकार द्वारा बच्चों को निःशुल्क यूनिफार्म, पाठ्यपुस्तकें, स्कूल बैग, जूता-मोजा, स्वेटर एवं एम0डी0एम0 आदि उपलब्ध कराया जाता है। ऐसे में हम सबका दायित्व है कि विद्यालयों में शिक्षा की गुणवत्ता बनाये रखते हुए समुचित कार्यवाही की जाये। मानव संपदा पोर्टल पर शिक्षकों का डिटेल अपलोड कराने में किसी प्रकार की लापरवाही न बरतने का निर्देश खंड शिक्षा अधिकारियों को दिए। परिषदीय विद्यालयों की साफ-सफाई के सम्बन्ध में जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देशित किया गया कि गांवों में कार्यरत सफाई कर्मियों के माध्यम से विद्यालयों में नियमित सफाई कराया जाय। जिन विद्यालयों में विद्युतीकरण नही है उस विद्यालय की सूची तैयार कर संबंधित अधिकारी को सौंपा जाय। साथ ही निर्देशित किया गया कि सभी परिषदीय विद्यालयों में विद्युतीकरण की व्यवस्था शत प्रतिशत होनी चाहिए।

           मिशन प्रेरणा के अन्तर्गत संचालित गतिविधियों की समीक्षा में श्री श्रीवास्तव द्वारा निर्देशित किया गया कि विद्यालयों में शिक्षण कार्य प्रारम्भ होने पर कक्षा 1 से कक्षा 5 तक के समस्त छात्र-छात्राओं को निर्धारित प्रेरणा लक्ष्य को हासिल किया जाये, इस हेतु रणनीति तैयार कर ली जाये। छात्र छात्राओं को शुद्ध पेयजल की आपूर्ति के लिए पेयजल की गुणवत्ता की जांच होना अति आवश्यक है इसके लिए हैंडपंपों के पानी निकालकर लाइब्रेरी पीडीडीयू नगर कार्यालय को भेजा जाए ताकि पेयजल की गुणवत्ता बनी रहे। मीटिंग में सीडीओ ने बेसिक शिक्षा विभाग की प्रेरणा मिशन,ऑपरेशन कायाकल्प,केजीबीवी, निशुल्क यूनीफार्म वितरण,मानव सम्पदा, शारदा कार्यक्रम, मिड डे मील की मासिक समीक्षा की।

        बैठक में जिला विकास अधिकारी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी, जिला पूर्ति अधिकारी, समस्त खण्ड शिक्षा अधिकारी तथा अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।



No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad