पुलिस की गोली से अन्तर्राज्यीय कुख्यात गोतस्कर घायल, चोरी की बोलेरो सहित चार गोवंश बरामद - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जनसच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जनसच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Thursday, October 8, 2020

पुलिस की गोली से अन्तर्राज्यीय कुख्यात गोतस्कर घायल, चोरी की बोलेरो सहित चार गोवंश बरामद

चंदौली जिले की स्वाट टीम एवं चकिया व शहाबगंज थाने की पुलिस के संयुक्त कार्रवाई में क्षेत्र के जिलेबिया मोड़ गरला पहाड़ी के पास मुठभेड़ में एक अंतर्राज्यीय कुख्यात अपराधी को बोलेरो में लदे चार गोवंशो के साथ  मुठभेड़ में घायल होने के बाद पकड़ा गया है। पुलिस ने उसके पास से एक तमंचा व कारतूस भी बरामद किया है।इस संबंध में बताया गया कि पुलिस अधीक्षक चंदौली हेमंत कुटियाल व अपर पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन अनिल कुमार के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के नियंत्रण एवं वांछित अपराधियों के गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में क्षेत्राधिकारी जगत राम कनौजिया के नेतृत्व में प्रभारी निरीक्षक चकिया तथा शहाबगंज व प्रभारी निरीक्षक स्वाद टीम ने उक्त सफलता अर्जित की है। बता दें कि पुलिस को मुखबीर के जरिए सूचना मिली थी कि एक बोलेरो वाहन पर चकिया से नौगढ़ की तरफ कुछ गोवंश जा रहे हैं,जिसपर पुलिस ने घेराबंदी कर उक्त बोलेरो वाहन को पकड़ना चाहा परन्तु गाड़ी साइड करके बदमाश उतरकर पुलिस पर फायर करने लगे, पुलिस ने भी आत्म रक्षार्थ कार्रवाई की, जिसमें एक बदमाश के पैर में गोली लग गई और वह  घायल हो गया 

तथा वहीं गिर गया। शेष दो बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए। घायल बदमाश का नाम पुलिस ने मुकद्दस निवासी वार्ड नंबर 5 नसीरपुर थाना चंदौली बताया है। घायल बदमाश को तत्काल पुलिस ने इलाज के लिए जिला संयुक्त चिकित्सालय में भर्ती कराया तथा बोलेरो को अपने कब्जे में लेकर थाने आयी।जहां बाद में पता चला कि बोलेरो भी चोरी की है। इस कार्रवाई में प्रभारी निरीक्षक चकिया रहमतुउल्ला खान, प्रभारी निरीक्षक शहाबगंज अवनीश कुमार राय, निरीक्षक स्वाट टीम सत्येंद्र कुमार यादव, निरीक्षक अभय सिंह, उपनिरीक्षक अमित कुमार सिंह,उपनिरीक्षक अमीरूद्दीन खान चकिया, उप निरीक्षक आनंद कुमार शहाबगंज सहित पुलिस के अन्य लोग शामिल रहे।



No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad