चंदौली जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल के निर्देशानुसार मुख्य विकास अधिकारी डॉ अभय कुमार श्रीवास्तव की अध्यक्षता में विकास भवन में अनुसूचित जाति, सामान्य वर्ग, पिछडा वर्ग, अल्पसंख्यक वर्ग के व्यक्तियों के पुत्रियों की शादी अनुदान योजना के अन्तर्गत पात्र व्यक्तियों को लाभान्वित कराने हेतु जिला स्तरीय चयन समिति की बैठक सम्पन्न हुई।
मुख्य विकास अधिकारी द्वारा योजनान्तर्गत ऑनलाईन आवेदन पत्रों के सापेक्ष बहुत ही कम मात्रा में सहायक विकास अधिकारी/ग्राम विकास अधिकारी (स0क0) के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन पत्र अग्रसारित किए जाने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए जिला समाज कल्याण अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि जिनकी प्रगति कम है उनको तत्काल निर्देशित कर ऑनलाइन आवेदन अग्रसारित किया जाए। साथ ही साथ उनका स्पष्टीकरण भी प्रस्तुत किया जाए। उक्त बैठक में मुख्य विकास अधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया है कि जिस विकास खण्ड में ऑनलाईन आवेदन पत्रों के सापेक्ष 60 प्रतिशत से कम ऑनलाईन आवेदन अग्रसारित किया गया है, तत्परता से कार्य को पूरा किया जाय। विधवा महिला एवं विकलांग व्यक्तियों के पुत्रियों की शादी अनुदान हेतु वरीयता दिया जाय तथा प्रथम आवक प्रथम पावक के आधार पर लाभार्थियों को लाभानित कराया जाय तथा अतिशीघ्र विकास खण्डों से ऑनलाईन अग्रसारित कराते हुए लाभार्थियों को लाभान्वित कराया जाय।
बैठक के दौरान चकिया विधायक प्रतिनिधि अश्वनी दुबे, जिला विकास अधिकारी पदम कांत शुक्ल, जिला समाज कल्याण अधिकारी सहित खंड विकास अधिकारी उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment