रिपोर्ट-इन्द्रजीत भारती
नौगढ़ चंदौली काशी वन्यजीव प्रभाग रामनगर के निर्देश पर लगातार अतिक्रमणकारियों के द्वारा वन भूमि पर लगाई गयी अवैध झोपड़ियों को गिराने का रोस्टर चल रहा है।जिसमें आज गहिला कंपाउंड नंबर 3 चिकनी बीट में कुछ अतिक्रमणकारियों के द्वारा जंगल की जमीन पर लगे पौधों को काटकर झोपड़िया लगाई जा रही थी।जिसकी जानकारी वन विभाग मझगांई रेंज के वन क्षेत्राधिकारी इमरान खान को हुई, जिस पर उन्होंने त्वरित कार्यवाही करते हुए वन कर्मचारियों के साथ पहुंचकर अतिक्रमणकारियों की झोपड़ियों को तत्काल गिरा दिया गया और कुछ अतिक्रमणकारियों के विरुद्ध कार्यवाही भी की। जिसमें राम जी पुत्र राम सागर, तारकेश्वर पुत्र राम सागर, राजकुमार पुत्र राम सागर, बलवंत पुत्र सुक्खू, श्रीवंत पुत्र सुक्खू, बाबूलाल पुत्र लालजी, अमरनाथ पुत्र मुखराम, मनीष पुत्र लालजी, रामजग पुत्र घमंडी सहित दर्जनों लोगों के खिलाफ वन अधिनियम के तहत मुकदमा भी दर्ज किया गया।
वन विभाग की टीम में मुख्य रूप से उपस्थित वीरेंद्र पांडे वन दरोगा, राजकुमार, शिवपाल, सतगुरु, सत्येंद्र, देवेंद्र सहित इत्यादि लोग उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment