रिपोर्ट-त्रिपुरारी यादव
वाराणसी रोहनिया गंगापुर परिसर में महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ गंगापुर स्थित स्वामी विवेकानंद सभागार में अभ्यास वर्ग जिला संयोजक अश्वनी सिंह के नेतृत्व में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद काशी जिले का जिला अभ्यास वर्ग कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि प्रांत मंत्री
सुधांशु शेखर एवं विशिष्ट अतिथि विभाग प्रमुख विनय कुमार पांडेय ,विभाग संगठन मंत्री अमित देव पांडेय एवं गंगापुर परिसर के निदेशक योगेन्द्र सिंह पूर्व कुलपति जननायक चन्द्रशेखेर सिंह विश्व विद्यालय बलिया एवं विनय पांडेय,गंगापुर परिसर की प्रतिनिधि अध्यक्ष अंकिता तिवारी ने संयुक्त रूप से मां सरस्वती जी तथा स्वामी विवेकानंद जी के चित्र पर माल्यार्पण करने के उपरांत दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं द्वारा आए हुए मुख्य अतिथि तथा विशिष्ट अतिथियों को अंग वस्त्र पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया गया।इस दौरान जिले के अन्य जगहों से आए हुए छात्र एवं छात्राओं को संगठन के विषय में विस्तृत चर्चा की गयी। तथा प्रोजेक्टर के माध्यम से कार्य पद्धिती पर विस्तृत चर्चा हुई तथा संगठन के मान मर्यादा के विषय में भी बताया गया। इस अवसर पर मुख्य रूप से विभाग प्रमुख विनय पांडेय, पूर्व जिला संयोजक नीरज पांडेय,राजीव दीक्षित मनोहर सिंह,नमन कुमार नगर अध्यक्ष ,गौरव उपाध्याय,राजेश विश्वकर्मा,नवीन उपाध्याय,अतुल उपाध्याय,प्रिंस केशरी,राम आसरे मौर्या,शिवम् पांडेय आदि लोग उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment