पुलिस स्मृति दिवस:प्राणों का भी उत्सर्ग कर देने वाले बहादुरों का बलिदान सदैव हमें अपने कर्तव्यों के प्रति दृढ़ रहने की प्रेरणा देता है-पुलिस अधीक्षक - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जनसच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जनसच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Wednesday, October 21, 2020

पुलिस स्मृति दिवस:प्राणों का भी उत्सर्ग कर देने वाले बहादुरों का बलिदान सदैव हमें अपने कर्तव्यों के प्रति दृढ़ रहने की प्रेरणा देता है-पुलिस अधीक्षक

चन्दौली पुलिस अधीक्षक हेमन्त कुटियाल द्वारा पुलिस लाइन में पुलिस स्मृति दिवस के अवसर पर अपने कर्तव्य पथ पर बलिदान हुए भारतीय पुलिस बल के 264 पुलिसजनों (01 सितम्बर 2019 से 31 अगस्त 2020) जिसमें उ0प्र0 पुलिस के 09 वीर शहीद जवान शामिल है

को श्रद्धाजंलि दी गई तथा अधीनस्त अधिकारी,कर्मचारीगण को शहीद वीर जवानों की गाथा बतायी गयी। उन्होंने कहा कि मातृभूमि की रक्षा के लिए प्राणों का भी उत्सर्ग कर देने वाले बहादुरों का बलिदान सदैव हमें अपने कर्तव्यों के प्रति दृढ़ रहने की प्रेरणा देता है। आइए उन बहादुरों को "शत्-शत् नमन" करें जिनके लिए अपने कर्तव्य का पालन प्राणों से भी अधिक प्रिय रहा। इन वीर जवानों से हम सब भी सदैव अपने कर्तव्य व दायित्व को पूर्ण निष्ठा एवं ईमानदारी के साथ निर्वहन करने की प्रेरणा लें। इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक चन्दौली प्रेमचन्द, अपर पुलिस अधीक्षक आपरेशन अनील कुमार तथा समस्त क्षेत्राधिकारी एवं पुलिस कार्यालय,लाइन में कार्यरत समस्त अधिकारी,कर्मचारीगण 

मौजूद रहे तथा सभी के द्वारा शहीदों को श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया।आपको बता दें कि पुलिस स्मृति दिवस केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल के उन 10 वीर जवानों की याद में मनाया जाता है जिन्होंने 21 अक्टूबर सन् 1959 को भारत के उत्तरी सीमा लद्दाख के हाॅटस्पिंग में समुद्र तल से लगभग 15 हजार फिट की ऊंची बर्फ से ढके पर्वतों के क्षेत्र में चीनी सैनिकों के कपटपूर्ण किये गये हमले को निष्प्रभावी कर अपनें प्राणों की आहुति दी थी। 21 अक्टूबर को प्रतिवर्ष उत्तर प्रदेश पुलिस बल के सदस्य विगत एक वर्ष में कर्तव्य पथ पर शहीद हुए अपने साथियों को श्रद्धांजलि देने हेतु स्मृति दिवस का आयोजन करते हैं।



No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad