रिपोर्ट-इन्द्रजीत भारती
नौगढ़ चन्दौली पुलिस अधीक्षक हेमंत कुटियाल के निर्देश पर सीओ नक्सल नीरज सिंह के नेतृत्व में शुक्रवार को पुलिस, पीएसी और सीआरपीएफ़ के जवानों ने कहुअवाघाट, मगरही, गहिला, केसार के जंगलों में सघन कांबिंग
किया। जवानों ने पथरीले रास्तों से चलकर छोटी-छोटी पहाड़ियों के जल स्रोतों पशु अड़ारो ,गुफाओं मे छापेमारी करते हुए आने जाने वाले लोगों से पूछताछ भी किया। अधिकारियों ने कहा कि कोई भी अनजान चेहरा जंगल में दिखाई पड़े तो पुलिस हेल्पलाइन या नजदीकी पुलिस स्टेशन, सीआरपीएफ पोस्ट पर तुरंत सूचित करें । अभियान में उपनिरीक्षक राधा कृष्ण यादव, चकरघट्टा थानाध्यक्ष राजेश सरोज, उमाकांत, बालकृष्ण यादव ,शिवजनक वर्मा सहित पुलिस, पीएसी सीआरपीएफ के जवान शामिल थे।
No comments:
Post a Comment