रिपोर्ट-इन्द्रजीत भारती
नौगढ़ चंदौली एक तरफ सरकार गांव-गांव में सामुदायिक शौचालयों को जल्द से जल्द बनवाने हेतु अधिकारियों को निर्देश कर रही है।वही विकासखंड नौगढ़ के ठटवां गांव में सामुदायिक शौचालय का निर्माण
कार्य गांव के ही एक व्यक्ति के कारण अवरुद्ध पड़ा हुआ है।जिसके निपटारे के लिए उपजिलाधिकारी नौगढ़ डॉ अतुल कुमार गुप्ता गांव में पहुंचे और प्रधान समेत ग्रामीणों का बयान लिये तथा उन्होंने पक्षकारों को अपने कार्यालय में तलब किया। इस सम्बन्ध में ग्राम प्रधान चंद्रमा मौर्य ने बताया कि राजस्व विभाग के लेखपाल आशीष मिश्रा ने जहां उन्हें जगह उपलब्ध कराया है वहीं पर खंड विकास अधिकारी सुदामा सिंह यादव के आदेश पर कार्य कराया जा रहा है।नवीन परती भूमि पर पहले गांव के छांगुर मौर्य की मड़ई थी जिनके गांव छोड़कर चले जाने पर लेखपाल ने सामुदायिक शौचालय निर्माण के लिए उक्त खाली पड़ी भूमि को लिखा पढ़ी में आवंटित किया है।
No comments:
Post a Comment