लखनऊ शासन के निर्देश पर प्रदेश में अपराधियों पर नकेल डालने के लिए चलाई जा रही जब्ती की कार्रवाई पुलिस में एक और कुख्यात जान मोहम्मद नामक अपराधी की अवैध कमाई के जरिए अर्जित की गई संपत्ति को पुलिस ने जप्त किया है।सूत्रों से मिली खबर के अनुसार
फोटो प्रतिकात्मकबताया गया कि 13.85 लाख रुपए की संपत्ति ठाकुरगंज पुलिस ने अधिकारियों के आदेश पर कुर्क किया है। बताया गया कि उक्त अपराधी हरदोई जिले का रहने वाला है जो विशाल सीटी के पास परिवार के साथ रहता है। पुलिस के मुताबिक जान मोहम्मद कुख्यात अपराधी है उसके ऊपर ठाकुरगंज में गिरोहबन्द और समाज विरोधी क्रियाकलाप निवारण अधिनियम के तहत आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस की ऐसी कार्यवाही से पूरे प्रदेश में अपराधिक गतिविधियों में लिप्त लोगों के अंदर दहशत का माहौल बना हुआ है।
No comments:
Post a Comment