प्रमुख मार्गों को लेकर मेनका गांधी ने सीएम को लिखी चिठ्ठी - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जनसच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जनसच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Tuesday, October 27, 2020

प्रमुख मार्गों को लेकर मेनका गांधी ने सीएम को लिखी चिठ्ठी

रिपोर्ट-संतोष यादव

सुल्तानपुर। पूर्व केंद्रीय मंत्री व सांसद मेनका संजय गांधी ने संसदीय क्षेत्र सुलतानपुर की 6 प्रमुख क्षतिग्रस्त सड़कों को प्राथमिकता के आधार पर चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण करवाये जाने के लिए सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर लोक निर्माण विभाग को आवश्यक निर्देश देने का आग्रह किया है। सांसद मीडिया प्रभारी विजय सिंह रघुवंशी ने जानकारी दी कि  26 अक्टूबर को पत्रांक संख्या बीजीपी 723 के माध्यम से पूर्व केंद्रीय मंत्री व सांसद मेनका संजय गांधी ने मुख्यमंत्री को लिखे पत्र में बताया हि कि संसदीय क्षेत्र सुलतानपुर के विभिन्न श्रेणी के 6 मार्ग महत्वपूर्ण राष्ट्रीय  राज्यमार्ग एवं जिला मार्गों को जोड़ती है एवं इन मार्गो पर सघन यातायात का आगमन रहता है। जिसके कारण से मार्ग क्षतिग्रस्त होते रहते हैं। सांसद श्रीमती गांधी ने मुख्यमंत्री को लिखे पत्र में संसदीय क्षेत्र के कादीपुर- अखण्डनगर मार्ग, कटका से मायंग- धनपतगंज मार्ग को राष्ट्रीय राजमार्ग व मुख्य जिला मार्ग से जोड़ने हेतु, मोतिगरपुर- दोस्तपुर मार्ग को सुलतानपुर- बलिया राजमार्ग व मुख्य जिला मार्ग से जोड़ने हेतु , बरौसा- विरसिंहपुर मार्ग को पूर्वांचल  एक्सप्रेस हाईवे व एनएच-56 से जोड़ने, मुसाफिरखाना- पारा - बल्दीराय- बहुरावां को राष्ट्रीय राजमार्ग से जोड़ने एवं कादूनाला से थौरी मार्ग (लखनऊ-वाराणसी राष्ट्रीय राजमार्ग) को रायबरेली-अयोध्या राजमार्ग तक जोड़ने वाली ग्रामीण मुख्य मार्ग के चौड़ीकरण व सुदृढ़ीकरण के लिए अनुरोध किया है। श्रीमती गांधी ने मुख्यमंत्री से उपरोक्त 6 मार्गो का प्राथमिकता के आधार पर चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण करवाये जाने के लिए लोक निर्माण विभाग को आवश्यक निर्देश देने का आग्रह किया है। सांसद की पहल का पूर्व विधायक अर्जुन सिंह, पूर्व जिला अध्यक्ष करूणा शंकर द्विवेदी, प्रतिनिधि रणजीत कुमार , डाॅ केसी त्रिपाठी , जिला पंचायत सदस्य श्याम बहादुर पांडे, कृपा शंकर मिश्रा, बबिता तिवारी, बाबी सिंह, अरूण द्विवेदी, रामचन्द्र दूबे, संतोष दूबे आदि ने स्वागत करते हुए उनका आभार प्रकट किया है।



No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad