सादगी से शांति पूर्वक किया गया तालाब में कलश व मूर्ति विसर्जन
रिपोर्ट-त्रिपुरारी यादव
वाराणसी रोहनिया-कोरोना संक्रमण की वजह से चली आ रही वर्षों पुरानी परंपरा टूट गयी।इस वर्ष रोहनिया बाजार,मोहनसराय,बैरवन में रामलीला तथा दशमी मेला नहीं मनाया गया और दुर्गा पूजा पंडाल में मां दुर्गा के मूर्ति की स्थापना भी नहीं किया गया।जिससे विगत कई वर्षों से चली आ रही परंपरा पर विराम लग गया। क्षेत्राधिकारी सदर डॉ राकेश कुमार मिश्रा तथा रोहनिया थाना प्रभारी परशुराम त्रिपाठी की देखरेख में दुर्गा पूजा पंडाल में स्थापित मूर्ति तथा
कलश को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के साथ शांति ढंग से क्षेत्र के चिन्हित तालाबों में विसर्जित किया गया। अखरी चौकी इंचार्ज गौरव पांडेय ने देवागीर तथा गजाधरपुर तालाब में मूर्ति तथा कलश का विसर्जन शांति ढंग से संपन्न कराया। इसके अलावा मोहनसराय चौकी प्रभारी घनश्याम गुप्ता के देखरेख में मोहनसराय स्थित तालाब पर भी कलश व मूर्ति का विसर्जन किया गया।
No comments:
Post a Comment