भदोही जिले के सीडीओ विवेक त्रिपाठी का लखनऊ स्थित पीजीआई में इलाज के दौरान बीती रात निधन हो गया।बताया गया कि भदोही जिले के सीडीओ विवेक त्रिपाठी को बुखार और सांस लेने में दिक्कत के बाद इलाज के लिए लखनऊ पीजीआई में भर्ती कराया गया था।बताते चले की प्रतापगढ़ जिले के रहने वाले विवेक त्रिपाठी भदोही जनपद मे मुख्य विकास अधिकारी के पद पर तैनात थे। श्री त्रिपाठी कि गिनती निष्ठावान अधिकारियों में होती थी।बताया गया कि मुख्य विकास अधिकारी विवेक त्रिपाठी लीवर रोग से भी पीडित थे।उन्होंने कुछ दिनों पहले अपनी कोरोना की जांच करायी थी जहां उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव बतायी गयी थी।इसके बाद इलाज के लिए उनको लखनऊ के पीजीआई अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां देर रात उनका निधन हो गया।मीडिया में चल रही खबरों के अनुसार सीएमओ डा०लक्ष्मी सिंह ने इस बाबत जानकारी देते हुए बताया कि कोरोना की वजह से रात में उनका निधन हो गया।मौत की खबर सुनकर जिले में शोक की लहर दौड़ गयी।
फाइल फोटो
रिपोर्ट-दिनेश यादव
No comments:
Post a Comment