रिपोर्ट-त्रिपुरारी यादव
वाराणसी रोहनिया अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद काशी जिला समिति द्वारा गंगापुर नगर इकाई कार्यकारिणी का गठन किया गया, जिसमें गंगापुर के सभी कार्यकर्ता एवं सदस्य उपस्थित रहे ।विनय पांडेय जिला संयोजक अश्वनी सिंह एवं गौरव उपाध्याय की उप
स्थिति में विनय पांडेय ने लोगों को बताया की जब तक हम अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद दिए गए निर्देशों का पालन नहीं करेंगे तब तक हम आगे नहीं बढ़ सकते। हमें परिषद के ज्ञान शील एकता के मंत्र को लेकर के ही आगे बढ़ना होगा तथा समाज में जाना होगा।अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद काशी जिला गंगापुर नगर इकाई के नवनिर्वाचित पदाधिकारी नमन कुमार( नगर अध्यक्ष,)अनिकेत मौर्या( नगर उपाध्यक्ष) ,आशुतोष केशरी( नगर उपाध्यक्ष) ,प्रियांशु पांडेय( नगर मंत्री) ,सौरभ गुप्ता (नगर सह मंत्री), संतोष गुप्ता (नगर सह मंत्री), रामबाबू केशरी (नगर सह मंत्री), करन गुप्ता( नगर एस एफ एस प्रमुख) अभिषेक गुप्ता,( राष्ट्रीय कला मंच प्रमुख), प्रियांशु अग्रहरी( एस एफ डी) प्रमुख एवं प्रिंस केशरी ( नगर कार्यसमिति सदस्य)निर्वाचित किए गए ।इस दौरान अंकित मिश्रा ,शुभम उपाध्याय ,नवीन उपाध्याय उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment