चन्दौली उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव होने में अभी बरसों बाकी है,परंतु चकिया (सुरक्षित) विधानसभा में दूर से ही यहां के मतदाताओं को रिझाने का काम संभावित प्रत्याशियों द्वारा शुरू हो चुका है। उनके दुख दर्द में
शामिल होने की जादुई कला तेजी से दिखने लगी है। विधानसभा का चाहे दूरस्थ क्षेत्र नौगढ़ हो चाहे चौबिसहां या करईल हर जगह छोटी छोटी घटनाओं पर भी पार्टियों के नेता पहुंचने लगे हैं।इसमें खास यह देखा जा रहा है कि स्थानीय नेताओं के अलावा बाहरी नेता भी तेजी से क्षेत्र में लोगों से मेल मिलाप कर रहे हैं,सही माने तो यहां बाहर के नेताओं का बोलबाला देखा जा रहा है। हालांकि क्षेत्र में कहीं-कहीं चुनाव के दरमियान यह आवाज भी आती है कि बाहरी प्रत्याशी कहीं के लिए भी अच्छे नहीं होते परंतु कहीं न कहीं राजनीतिक पार्टियों के गाइडलाइन से बंधे कार्यकर्ता मजबूरी बस, बनाए गए प्रत्याशियों को अपना बहुमूल्य मत देकर विधानसभा में भेजने का काम करते हैं। चुनाव जीतने के बाद प्रत्याशी क्षेत्र के लोगों के लिए कितना विकास पुरुष साबित होता है इसको यहां के मतदाता बखूबी जानते हैं। राजनीतिक पार्टियों के शीर्ष नेतृत्व के आह्वान पर हो रहे आंदोलनों में जितने लोग विधानसभा टिकट के लिए जोर आजमाइश में लगे हैं सभी लोग एक दूसरे से बढ़कर अपनी तथा अपने समर्थकों की उपस्थिति जुटा रहे। हालांकि चुनाव आने में अभी काफी समय बाकी है देखना है कि तब तक कितने लोग जनता के दुख दर्द में शामिल रह पाते हैं और कितने बीच में ही छोड़कर भाग खड़े होते हैं!Post Top Ad
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Post Bottom Ad
About us
"जन सच"सम्पादक हिन्दी समाचार पत्र के दैनिक,साप्ताहिक एवं पत्रिका तथा सोशल मीडिया के कई प्लेटफार्मों पर काम कर चुके हैं।पत्रकारिता के क्षेत्र में 22 वर्षों के एक लम्बे अनुभव के बाद "जन सच"पोर्टल को इस विश्वास के साथ चला रहे हैं कि सच्ची और सही खबरें पाठकों को सुलभता के साथ उपलब्ध हो सके।
हम से सम्पर्क-
jansach20@gmail.com
No comments:
Post a Comment