पश्चिम बंगाल और सिक्किम के दौरे पर गये देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने दशहरा पर्व पर दार्जिलिंग में स्थित सुकना वार मेमोरियल में विविवत शस्त्र पूजन किया।बताया गया कि उनके साथ सेना प्रमुख एम एन नरवणे भी मौजूद रहे।मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार बताया गया कि इस दौरान उन्होंने संदेश दिया कि सीमा पर विवाद खत्म होने चाहिए शान्ति की बहाली होनी चाहिए।उन्होने इस दौरान कहा कि बीआरओ द्वारा सिक्किम के अधिकांश सीमावर्ती सड़कों का डबल लेन अपग्रेडेशन किया जा रहा है।जिसमें कई किलोमीटर का कार्य प्रगति पर है।उन्होंने कहा कि नार्थ सिक्किम में भारतमाला परियोजना के अन्तर्गत कई किलोमीटर डबल लेन सड़क का निर्माण कार्य नियोजित है।
Post Top Ad
Monday, October 26, 2020
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Post Bottom Ad
About us
मीडिया के क्षेत्र में वर्षों के अनुभवों के बाद "जन सच" पोर्टल को इस विश्वास के साथ चलाया जा रहा है कि सच्ची व सही खबरें पाठकों को सुलभता के साथ उपलब्ध कराई जा सके।
नोट-"जन सच" के नाम का कोई गलत इस्तेमाल करता है तो उसकी जानकारी आप मेल पर दें सकते हैं।
हम से सम्पर्क -jansach20@gmail.com
No comments:
Post a Comment