चन्दौली चकिया हाथरस की घटना सहित आठ सूत्री मांगों को लेकर राहुल प्रियंका गांधी सेना (कांग्रेस)के कार्यकर्ताओं ने धरना प्रदर्शन कर उप जिलाधिकारी को महामहिम राष्ट्रपति को संबोधित एक ज्ञापन सौंपा।बता दें कि शनिवार दोपहर राहुल प्रियंका गांधी सेना कांग्रेस जनपद चंदौली द्वारा चकिया स्थित गांधी पार्क के प्रांगण में जिलाध्यक्ष रजनीकांत पांडे के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने हाथरस काण्ड को लेकर निंदा की तथा दोषियों को अतिशीघ्र सजा दिलाने की मांग उठाई।आपको बता दें कि संगठन के कार्यकर्ताओं ने इस दौरान जबदस्त नारे लगाये तथा तहसील परिसर में जाकर ज्ञापन सौंपे।इस मौके पर विजय त्रिपाठी, प्रताप पाण्डेय,विनोद सिंह गणित, राजेन्द्र प्रसाद एड०,राजेश पाण्डेय,श्री प्रकाश मिश्रा,विरेन्द्र कुमार पाण्डेय,अशोक चौहान,मारकण्डेय चौहान सहित कई लोग मौजूद रहे।
Post Top Ad
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Post Bottom Ad
About us
"जन सच"सम्पादक हिन्दी समाचार पत्र के दैनिक,साप्ताहिक एवं पत्रिका तथा सोशल मीडिया के कई प्लेटफार्मों पर काम कर चुके हैं।पत्रकारिता के क्षेत्र में 22 वर्षों के एक लम्बे अनुभव के बाद "जन सच"पोर्टल को इस विश्वास के साथ चला रहे हैं कि सच्ची और सही खबरें पाठकों को सुलभता के साथ उपलब्ध हो सके।
हम से सम्पर्क-
jansach20@gmail.com
No comments:
Post a Comment