रिपोर्ट-इन्द्रजीत भारती
नौगढ़ चन्दौली विकास क्षेत्र स्थित औराही गांव में आज रविवार को दलित बस्ती के लोगों ने प्राथमिक विद्यालय पर एक जाति विशेष के नाम लिखे जाने को लेकर प्रदर्शन किया। आपको बता दें कि औराही गांव में परिषदीय विद्यालय है जिसका नाम प्राथमिक विद्यालय
औराही हरिजन बस्ती लिखा है, जिसको लेकर स्थानीय लोगों को आपत्ति है। गांव में गठित समानता साथियों के ग्रुप में बैठक के दौरान विशोक ने कहा कि विद्यालय सार्वजनिक स्थान होता है जिसमें सभी जाति वर्गों के बच्चे शिक्षा ग्रहण करते हैं, इसलिए किसी विद्यालय का नाम हरिजन बस्ती, यादव बस्ती, ब्राह्मण बस्ती, ठाकुर बस्ती, इत्यादि नहीं होना चाहिए। क्या यह विद्यालय सिर्फ हरिजनों के बच्चों के लिए बना है? इससे जातिवाद को बढ़ावा मिलेगा।गांव के शशांक ने बताया कि विद्यालय को जाति से जोड़ना उचित नहीं है इससे हम सभी के आत्मा को ठेस पहुंचा है।बताया गया कि बैठक के दौरान लोगों ने खंड शिक्षा अधिकारी अरविंद यादव से फोन से वार्ता किया तो उन्होंने कहा कि यह हमारे स्तर का मामला नहीं है इसमें हम कुछ नहीं कर सकते।लोगों ने मांग किया कि तत्काल विद्यालय से जाति शब्द को हटाकर इसे सार्वजनिक उपयोग के लिए स्वतंत्र किया जाए। इस दौरान शिवशंकर, संदीप, सुनील, संत कुमार, दिनेश, बागेश्वर, रमेश, रामसूरत आदि लोग उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment