ट्रक से कुचलकर बालक की मौत,आक्रोशित ग्रामीणों को एसडीएम ने समझा कर समाप्त कराया चक्का जाम - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जनसच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जनसच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Sunday, October 25, 2020

ट्रक से कुचलकर बालक की मौत,आक्रोशित ग्रामीणों को एसडीएम ने समझा कर समाप्त कराया चक्का जाम

चंदौली जिले के चकिया अहरौरा मार्ग स्थित अमरा दक्षिणी गांव के पास आज सुबह ट्रक की चपेट में आने से राजा यादव नामक एक 12 वर्षीय बालक की मौत हो गई। घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने मौके पर ही चक्का जाम कर दिया। इस संबंध में बताया गया कि अमरा दक्षिणी

गांव निवासी उक्त बालक सुबह साइकिल से मुख्य मार्ग से होते हुए कहीं जा रहा था इतने मे वह ट्रक की चपेट में आ गया। ग्रामीणों ने घटना के बाद धक्का मारने वाली ट्रक का पीछा किया जिसे कुछ दूरी पर जाते जाते पकड़ लिया गया तथा ग्रामीणों ने ट्रक ड्राइवर को पुलिस को सौंप दिया। मौके पर आक्रोशित ग्रामीणों ने अधिकारियों को बुलाने के लिए शव को रास्ते में रखकर चक्का जाम कर दिया। सूचना पाकर घटना स्थल पर पहुंचे उपजिलाधिकारी ने मुआवजे और जर्जर गरई नदी के पुल पर भारी वाहनों के परिचालन की रोक की मांग को लेकर आश्वासन देने के बाद ग्रामीणों ने चक्का जाम को समाप्त कर दिया।इधर घटना के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो रहा था।



No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad