रिपोर्ट-इन्द्रजीत भारती
नौगढ़ चंदौली "अपने लिए तो क्या जिए ए दिल तू जी जमाने के लिए"फिल्मी गीत की यह पंक्तियां जन सेवा समिति ट्रस्ट के अध्यक्ष विनय जायसवाल पर सटीक बैठती हैं ।लॉक डाउन की वजह से नौगढ़ क्षेत्र में भोजन की विकराल समस्या उत्पन्न हो गई थी, ऐसे समय में जन सेवा समिति ट्रस्ट के द्वारा प्रतिदिन जरूरतमंदों के मध्य लंच पैकेट पहुंचाया गया ।इसी जनसेवा के क्रम में मंगलवार को लालतापुर प्राथमिक विद्यालय पर उप जिलाधिकारी नवगढ़ अतुल गुप्ता जी के उपस्थिति में जन सेवा समिति ट्रस्ट के अध्यक्ष विनय जायसवाल एवं युवा समाजसेवी देव जायसवाल द्वारा जरूरतमंद बच्चों के मध्य स्टेशनरी का सामान उपलब्ध कराया गया। उप जिलाधिकारी नवगढ़ ने इस मौके पर कहा कि
"शिक्षा जीवन का एक महत्वपूर्ण अंग है। इस बात को बच्चों को समझाया। बच्चों ने बहुत ही उत्सुकता से उप जिलाधिकारी अतुल गुप्ता जी की बातें सुनी। उपजिलाधिकारी ने बच्चों को समझाया कि पढना जरूरी है। पढ़ - लिखकर हम अपने जीवन को और अच्छा बना सकते हैं। और दूसरों को भी अच्छा बनने की हम प्रेरणा दे सकते हैं। शिक्षा जीवन का एक महत्वपूर्ण अंग एवं हिस्सा है। जिसके द्वारा हम एक अच्छे से अच्छा तथा बड़े से बड़े कार्य आसानी से कर सकते हैं।शिक्षा से ही इस देश का विकास हो सकता है।जिसके लिए सरकार के द्वारा लगातार प्रयास किए जा रहे हैं ।ऐसे में जन सेवा समिति ट्रस्ट का कार्य अत्यंत सराहनीय एवं वंदनीय है। अध्यक्ष विनय कुमार जायसवाल ने संस्था के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि संस्था के तीन मूल उद्देश्य है, शिक्षा, सेवा एवं उत्थान। वही समाजसेवी देव जायसवाल ने कहा कि "संस्था के द्वारा फ्री ट्यूशन देने का प्लान तैयार किया जा रहा है। जल्दी ही हर गांव में एक फ्री ट्यूशन सेंटर खोला जाएगा" कार्यक्रम में मुख्य रूप से संयोगिता,अशोक नारायण सिंह,मदन मोहन,जयप्रकाश यादव,आदित्यनारायन ,रामविलास,अजय,बृजेश,भोकाली आशीष गुप्ता,दिनेश यादव,संजय कुमार सिंह वीरेंद्र ,बलिराम एवं अन्य सम्मानित नागरिक उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment