अनलॉक के बाद भी रहें सतर्क, अभी खत्म नहीं हुआ कोरोना - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जनसच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जनसच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Tuesday, October 6, 2020

अनलॉक के बाद भी रहें सतर्क, अभी खत्म नहीं हुआ कोरोना


क्यूआर कोड और यूपीआई के जरिये डिजिटल लेनदेन पर करें फोकस 


चंदौली जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल ने कहा कि लॉकडाउन के बाद अनलॉक में रोजमर्रा के काम शुरू हो चुके हैं। स्थानीय आवागमन के मद्देनजर कोविड-19 के बचाव में जन सामुदायिक को भी अपनी सहभागिता के साथ अपनी और समाज की सुरक्षा के लिए महत्वपूर्ण

सावधानियाँ बरतनी होगी । इस क्रम में डिजिटल पेमेंट करने का प्रयास करना चाहिए और उसमें भी सबसे सुरक्षित क्यूआर या बारकोड ही माना जा रहा है । दूसरा सुरक्षित तरीका यूपीआई द्वारा संबंधित दुकानदार के खाते में डिजिटल ट्रांसफर करके अपने आपको कोरोना के संकट से दूर रखा जा सकता है । उन्होने जनता से अपील की है कि आज से ही इन विकल्पों पर कार्य शुरू कर देना चाहिए । इसके अतिरिक्त बाहर से घर लौटने पर अपने हाथ को साबुन से कम से कम 40 सेकंड तक धोना चाहिए। सैनिटाइजर के प्रयोग से अपने मोबाईल, स्वैपकार्ड आदि को भी सेनिटाइज करना चाहिये। कोविड के नोडल अधिकारी डॉ डी के सिंह ने बताया कि स्थानीय आवागमन व मॉल, मार्केट, बाज़ार खुलने की स्थिति में अपने आप को सुरक्षित रखने के लिए अपनी ज़िम्मेदारी को समझना होगा । लोगों को अपनी और परिवार की सुरक्षा के लिए हर छोटी सी छोटी बातों का और  कोविड नियमो का पालन करने की जरूरत है । उन्होने कहा कि जहां तक हो सके ज्यादा से ज्यादा जनता तक जागरुकता वाली जानकारियों को पहुंचाईं जाएँ। कोरोना वायरस से विभिन्न तरीकों से स्वयं को सुरक्षित रख सकते हैं जिसमें लोगों को भीड़-भाड़, सार्वजनिक स्थान, बाजार,  धार्मिक स्थलों पर जाने से बचना चाहिए किसी जरुरी कारण आप वहां पहुंच गए हों तो इधर-उधर की चीजों को छूने से बचें। केवल अपनी जरूरत की वस्तुओं को ही अपने झोले में रखना चाहिए । सामानों को छूने के बाद अपने हाथों से चेहरे और आंख नाक व मास्क न छूएं । पैसे देते और निकालने के बाद खुद को सैनेटाइज़ करें । इसके अलावा अन्य सभी विकल्प में अपनाए जाने के बाद ही हाथों को तुरंत सैनिटाइज करे क्योंकि नोट और सिक्कों पर ज्यादा संक्रमण प्रभावित करता है । एटीएम मशीन के बटन व दरवाजे को छूने के बाद भी हाथों को सैनिटाइज़ तुरंत करें । किसी संक्रमित व्यक्ति द्वारा छुए जाने के बाद दूसरे स्वस्थ व्यक्ति भी कोविड प्रभवित हो सकता है । जन जीवन सामान्य होने से सावधानी ही एक मात्र उपाय और दवा है इसलिए डिजिटल ट्रांजैक्शन बहुत हद तक वायरस से सुरक्षित रख सकता है।



No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad