चंदौली मुख्य विकास अधिकारी डॉ0 अभय कुमार श्रीवास्तव की अध्यक्षता में विकास भवन में विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान की बैठक संपन्न हुई। बैठक के दौरान नालियों व झाड़ियों की चल रहे साफ-सफाई अभियान में तेजी लाने के निर्देश जिला पंचायत राज अधिकारी को दिए। अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत एवं नगर पालिका के अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि सभी वार्ड में साफ-सफाई का कार्य लगातार चलता रहे इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही न हो। साथ ही साथ लोगों को संचारी रोग से संबंधित बचाव व उपचार के बारे में बैनर, वॉल पेंटिंग सहित अन्य तरह से लोगों को जागरूक करने के निर्देश दिए। जिला कार्यक्रम अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि लाल श्रेणी के बच्चों को चिन्हित कर उनके स्वास्थ्य की देखरेख कराने व उनके पोषाहार से संबंधित खानपान पर विशेष ध्यान रखना है इसके लिए अपने स्तर से बैठकर कर उचित कार्रवाई सुनिश्चित किया जाए।
श्री श्रीवास्तव ने कहा कि 01 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक चल रहे विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान के 5 दिन शेष रह गये है। संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि अपने विभाग से संबंधित व्यापक प्रचार-प्रसार कार्यक्रमों का कराते हुए कार्यक्रमों को सफल बनाएं जिन जगहों पे कठिनाइयां आ रही है तो उच्चाधिकारियों को अवगत कराएं ताकि समय से समाधान किया जा सके। सीडीओ ने निर्देशित करते हुए कहा कि विद्यालय, हॉस्पिटल व सार्वजनिक स्थलों पर साफ-सफाई संबंधित कार्य को लेकर पूरी जिम्मेदारी के साथ कार्य करते हुए संबंधित विभाग अपने दायित्व का निर्वहन करें। स्कूलों में बच्चों को हाथ धोने की आदत डाली जाए। सभी लोगों से अपील कर कहा कि साफ-सफाई को लेकर व्यवहार में बदलाव लाना होगा, तभी बीमारी कोसों दूर होगी, उपचार से बढ़िया बचाव है।
बैठक के दौरान बताया कि विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान को लेकर लगातार जनपद के विभिन्न क्षेत्र में अभियान चलाया जा रहा है। गांव-गांव जाकर टीमें ग्रामीणों को जागरुक करने का कार्य कर रहीं हैं। उन्होंने दो साल तक के बच्चों के नियमित टीकाकरण कराये जाने, घरों के आस पास साफ-सफाई रखने व मच्छरों से बचने के लिये पूरी बांह वाली शर्ट व पैंट पहनने, स्वच्छ पेयजल का इस्तेमाल करने, आस-पास में जल का भराव न होने व कुपोषित बच्चों के प्रति विशेष ध्यान रखने की जानकारी ग्रामीणों को देते हुए उन्हें जागरुक किये जाने के निर्देश दिये। कोविड-19 वैश्विक महामारी से संबंधित लोगों को अधिक से अधिक जागरूक किया जाए लोगों को इसके प्रति प्रेरित किया जाए ताकि लोग इससे डर कर नहीं डट कर लड़े।
बैठक के दौरान मुख्य चिकित्साधिकारी, जिला विकास अधिकारी, उप निदेशक कृषि, कृषि रक्षा अधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी, जिला मलेरिया अधिकारी, दिव्यांग सशक्तिकरण अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी सहित नगर पंचायत एवं नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment