बिहार गोपालगंज जिले की हथुआ विधानसभा सीट से वंचित समाज पार्टी के प्रत्याशी अभिन्दन पाठक के मैदान में उतरने से लोग भौचक्के हो रहे है।चौकिए मत भौचक्के का मतलब उनकी शक्ल प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी से कुछ मिलती जुलती बतायी जा रही है।उन्होंने वंचित समाज पार्टी से विधवत नामांकन भी किया है।बताया गया कि अभिनन्दन पाठक उ०प्र०के सहारनपुर जिले के रहने वाले है जो गोपालगंज के फुलवरिया प्रखंड के सवनाहा गांव में रहते है।उन्होने कहा कि हथुआ विधानसभा काफी पिछड़ा है जिसका मैं जितने के बाद विकास करूंगा।
Post Top Ad
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Post Bottom Ad
About us
"जन सच"सम्पादक हिन्दी समाचार पत्र के दैनिक,साप्ताहिक एवं पत्रिका तथा सोशल मीडिया के कई प्लेटफार्मों पर काम कर चुके हैं।पत्रकारिता के क्षेत्र में 22 वर्षों के एक लम्बे अनुभव के बाद "जन सच"पोर्टल को इस विश्वास के साथ चला रहे हैं कि सच्ची और सही खबरें पाठकों को सुलभता के साथ उपलब्ध हो सके।
हम से सम्पर्क-
jansach20@gmail.com
No comments:
Post a Comment