रिपोर्ट-इन्द्रजीत भारती
नौगढ़ चंदौली उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले में दलित लड़की के साथ हुए रेप की घटना के विरोध में आज शुक्रवार को स्थानीय थाना क्षेत्र के अमदहाँ गांव में महिला स्वास्थ्य अधिकार मंच एवं मजदूर किसान मोर्चा के सदस्यों ने विरोध प्रदर्शन किया। मंच की संगीता ने कहा कि जिस तरह से हाथरस जिले में दलित लड़की के साथ बलात्कार व उसकी हत्या की गई है, उससे लगता है कि अब लड़कियां व महिलाएं सुरक्षित नहीं है। सरकार को कोई ठोस कदम उठाने चाहिए।और कहा कि आए दिन इस तरह की घटनाएं हो रही हैं उसके बाद भी सरकार मौन है।उपस्थित लोगों ने घटना की निंदा की एवं कड़ा विरोध जताया। उपस्थित लोगों के द्वारा यह मांग की गई कि इस कांड में दोषियों को फांसी की सजा दी जाए नहीं तो मंच के लोग आंदोलन के लिए बाध्य होंगे।इस दौरान रामबली, अनीता, लीलावती, सिमित्री, विद्यावती, रामविलास, बबुन्दर, लीलावती सहित दर्जनों लोग उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment