रिपोर्ट-इन्द्रजीत भारती
नौगढ़ चंदौली मझगाई रेंज के वन
क्षेत्राधिकारी इमरान खान एवं चकरघट्टा थाना प्रभारी राजेश सरोज ने मझगाई रेंज के चिकनी बीट गहिला कंपार्टमेंट नंबर 4 से दो शिकारियों को अवैध मांस के साथ पकड़ा है। इस संबंध में बताया गया कि वन विभाग को सूचना मिली कि कुछ शिकारी जंगल में शिकार कर रहे जिन्हें पकड़ने के लिए वन विभाग ने पुलिस को लेकर जाल बिछाया। इसी दौरान गहिला कंपार्टमेंट नंबर 4 से दो शिकारी जिनका नाम राजेश बरवाडीह एवं अलगू बैरगाढ़ पकड़े गए।वन विभाग के लोगों ने कयास लगाया कि शायद यह नीलगाय का मांस है। पकड़े गए लोगों के पास से चाकू भी बरामद हुआ है। पकड़े गए लोगों को रेंज ऑफिस लाया गया जहां उनके विरुद्ध वन्य जीव संरक्षण अधिनियम 1972 की धारा 9/51 के तहत कार्यवाही करते हुए गिरफ्तार शिकारियों को जेल भेज दिया गया। टीम में महेंद्र,रामप्रीत, शाहिद इत्यादि लोग मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment