धरनास्थल पर पहुंचे उपजिलाधिकारी नहीं बनी बात,धरना जारी - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जनसच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जनसच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Saturday, October 24, 2020

धरनास्थल पर पहुंचे उपजिलाधिकारी नहीं बनी बात,धरना जारी

चन्दौली शिकारगंज क्षेत्र के बलिया ग्राम सभा में गढ़वा ग्राम को राजस्व गांव का दर्जा दिए जाने,ग्राम पंचायत बलिया खुर्द व जोगिया कला से वनाअधिकार कानून के तहत दाखिल दावों की अति शीघ्र सुनवाई किए जाने,किस्मती देवी पत्नी सुद्धू के खाते पर लगी रोक हटाये जाने

तथा आवास की दूसरी किस्त का पैसा खाते में जारी किए जाने,ग्राम पंचायत जोगिया कला के मौजा ताजपुर में विक्रमा के खेत का समतलीकरण पर किए गए कार्यों की मजदूरी का भुगतान किए जाने,सरकारी नाली काटने वालों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही करते हुए किसानों के खेत की सिंचाई के लिए नाली का निर्माण कराए जाने व दिनेश,रमेश,उपदेश,विक्रमा, प्रदीप,शिवाजी के ऊपर लगाये गये धारा 107/116 को वापस किए जाने सहित तमाम मांगों को  लेकर लगातार धरना 44 दिनों से धरना दे रहे इंकलाबी नौजवान सभा तथा खेग्रामस कार्यकर्ताओं की सुध लेने शनिवार को उपजिलाधिकारी पहुंचे जहां इंकलाबी नौजवान सभा के लोगों ने कहा कि जब तक हमारी मांगें नही मानी जाती तब तक हमारा धरना अनवरत चलता रहेगा।उपजिलाधिकारी ने धरनारत लोगों को समझया कि आप 

लोगों की मांगों पर विचार किया जायेगा।जहां लोगों ने कहा कि इस दिशा में जल्दी प्रगति नहीं होती है तो हम लोग भूख हड़ताल  करने को बाध्य हो जायेंगे। इस मौके पर भाकपा(माले) ब्लॉक लीडिंग टीम सदस्य तथा खेग्रामस जिला उपाध्यक्ष कामरेड विजई राम, इंकलाबी नौजवान सभा जिला संयोजन समिति सदस्य रमेश चौहान, ममता,अर्चना,किस्मती देवी, विदेशी राम,रमेश चौहान,शिवाजी, सुरेश चौहान, प्रदीप चौहान,राम विकास चौहान, उपदेश, सुनीता चौहान नंदनी चौहान किरण चौहान अर्चना चौहान  रमवन्ती देवी सुशीला देवी कलावती देवी दिलीप ममता चौहान सहित कई लोग मौजूद रहे।



No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad