किसान सहमत नहीं ,वार्ता रही विफल
रिपोर्ट-त्रिपुरारी यादव
वाराणसी रोहनिया मोहनसराय,बैरवन स्थित पंचायत भवन पर बृहस्पतिवार को ट्रांसपोर्ट नगर के मोहनसराय,बैरवन मिल्कीचक, करनाड़ाडी, इत्यादि प्रभावित गांवो में ड्रोन उड़ा कर सर्वे करने हेतु किसानों से
वार्ता करने पहुंचे विकास प्राधिकरण के सचिव डॉoसुनील कुमार वर्मा के समक्ष पंचायत भवन पर किसान नेता विनय शंकर राय मुन्ना के नेतृत्व में जुटे किसानों ने वार्ता के दौरान ड्रोन से सर्वे कराने के पक्ष में राजी नहीं हुए जिससे वार्ता विफल हो गयी। इस दौरान किसान नेता विनय शंकर राय मुन्ना पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष एवं अपना दल एस के जिलाध्यक्ष डॉ नरेंद्र पटेल, ग्राम प्रधान कमलेश पटेल, राधारमण मिश्रा,वीरेंद्र उपाध्याय,मेवा पटेल, मुन्ना लाल यादव,प्रेम गुप्ता,शिव यादव,अमलेश मिश्रा,शिवदत्त उपाध्याय,श्रीराम यादव, लेखपाल लक्ष्मण गिरि इत्यादि लोगों के साथ साथ विकास प्राधिकरण के जोनल अधिकारी बीपी मिश्रा,जेई एचएल गुप्ता,रामचंद्र तथा एनईपीसी अहमदाबाद से ड्रोन सर्वे के लिए आए अधिकारीगण उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment