अति कुपोषित बच्चों को गोद लेने की कार्यवाही तत्काल कर लें-सीडीओ - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जनसच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जनसच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Tuesday, October 27, 2020

अति कुपोषित बच्चों को गोद लेने की कार्यवाही तत्काल कर लें-सीडीओ

चंदौली जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल के निर्देशानुसार मुख्य विकास अधिकारी डॉ0 अभय कुमार श्रीवास्तव की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार कक्ष में राष्ट्रीय पोषण अभियान के अंतर्गत जिला

कन्वर्जेंस की बैठक संपन्न हुई। मुख्य विकास अधिकारी ने बैठक के दौरान अति कुपोषित बच्चों को आवश्यकतानुसार एनआरसी,पोषण केंद्रों में भर्ती कराने के निर्देश सभी सीडीपीओ को दिये। साथ ही साथ खराब प्रगति वाले सीडीपीओ को कठोर चेतावनी पत्र जारी करने के निर्देश जिला कार्यक्रम अधिकारी को दिए। कहा कि समस्त सैम बच्चों के घरों का विजिट कर उनके इलाज व पोषण का समुचित प्रबंध किया जाय। विजिट की रिपोर्ट भी संबंधित अधिकारी को अवगत कराया जाए। सभी सैम बच्चों को एक सप्ताह के अंदर निर्धारित दवाएं अवश्य खिलाना सुनिश्चित किया जाए, इसमें कोई लापरवाही न किया जाए। जिला कार्यक्रम अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि अतिकुपोषित बच्चों को गोद देने की कार्यवाही तत्काल कर लें। ऐसे बच्चों के माता-पिता व अभिभावकों की काउंसलिंग करते हुए पोषण की समुचित कार्यवाही करें। सभी एनेमिक किशोरियों एवं गर्भवती महिलाओं को आयरन की गोलियां अवश्य खिलाई जाए। जनपद में चयनित स्थानों पर पोषण वाटिका बनाए जाने की कार्यवाही किया जाए। 

         

श्री श्रीवास्तव ने आंगनबाड़ी भवनों का निर्माण लक्ष्य के सापेक्ष पूरा किया जाए अवशेष आंगनवाड़ी केंद्रों का निर्माण तेजी से पूरा करा लेने के निर्देश संबंधित कार्यदाई एजेंसी को दिए। बैठक के अंत में श्री श्रीवास्तव ने समस्त सीडीपीओ को निर्देशित करते हुए कहा कि विकासखंड लेवल पर कन्वर्जेंस की बैठक तय समय पर अवश्य करा लें। बैठक के दौरान जिला विद्यालय निरीक्षक, डीसी मनरेगा, डीसी एनआरएलएम, जिला कार्यक्रम अधिकारी बाल विकास एवं पुष्टाहार, जिला पूर्ति अधिकारी, जिला कृषि अधिकारी समस्त सीडीपीओ एवं संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।



No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad