सफाई के नाम पर उचक्के गहना लेकर हुए फरार - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जनसच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जनसच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Tuesday, October 13, 2020

सफाई के नाम पर उचक्के गहना लेकर हुए फरार

रिपोर्ट-त्रिपुरारी यादव

वाराणसी रोहनिया-असवारी गांव में गहनों की सफाई के नाम पर उचक्कों ने संत शरण उपाध्याय के घर पर महिलाओं को अपने विश्वास में लेकर मंगलवार को सुबह लगभग 9:30 बजे ढाई लाख के गहने  लेकर फरार हो गये।प्राप्त जानकारी के अनुसार  रोहनिया

थाना क्षेत्र के असवारी निवासी संत शरण उपाध्याय के घर पर काले कलर की पल्सर बाइक से सफेद शर्ट और काली पैंट पहने दो युवक पहुंचे और पीतल के बर्तन व सोने चांदी के आभूषण को साफ करने के लिए घर की महिलाओं को अपने विश्वास में लेकर आभूषण की सफाई करने के लिए पाउडर खरीदने का अनुरोध करने लगे। जिस के दौरान संत शरण उपाध्याय की चाची जीरा उपाध्याय 65 वर्षीय तथा बहन आशा दुबे 55 वर्षीय को विश्वास में लेकर शादी के तीन पायल तथा सोने की चैन  सहित लगभग ढाई से तीन लाख की कीमत के गहने की सफाई करते हुए मौका देख कर गहने लेकर फरार हो गये। जिसकी सूचना संतशरण उपाध्याय ने राजातालाब चौकी इंचार्ज संतोष कुमार यादव को दिया। मौके पर पुलिस पहुंच कर घटना के बारे में जानकारी करने के उपरांत खोजबीन शुरू कर दिया।



No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad