रिपोर्ट-संतोष शर्मा
बलिया जिले से बड़ी घटना सामने आ रही है।बताया गया की शिवरामपुर गंगा घाट पर घोडहरा गांव के संदीप यादव (23), पुत्र रामाशीष यादव,
अभिषेक पासवान (20) पुत्र रमाकांत पासवान ,दीपेंद्र सिंह (23 )पुत्र सुदर्शन सिंह ,लखन (25) पुत्र छीतेश्वर साहू तथा विशाल यादव( 16) पुत्र सुरेंद्र यादव नामक पांचों युवक शनिवार की सुबह गंगा स्नान करने शिवरामपुर गंगा घाट पर गए थे। तभी अचानक स्नान करते वक्त सभी डूबने लगे। वहां मौजूद लोगों ने किसी तरह लखन और विशाल को बचा लिया। लेकिन संदीप,अभिषेक व दीपेंद्र गंगा की धारा में विलीन हो गए। सभी युवक दुबहर थाना क्षेत्र के घोडहरा गांव के रहने वाले बताये गये हैं। युवकों के डूबने की सूचना पाकर क्षेत्र में हाहाकार मच गया। दुबहर थाना अध्यक्ष कमलेश कुमार तथा वरिष्ठ सपा नेता मृत्युंजय तिवारी बबलू घटनास्थल पर पहुंचकर खोजबीन में लगे रहे। वहीं दूसरी तरफ घोडहरा के लोगों ने डूबे युवकों की तलाश में प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए एनडीआरएफ तथा जाल की मांग को लेकर घोडहरा गांव के सामने राष्ट्रीय राजमार्ग 31 पर चक्काजाम कर दिये। समाचार लिखे जाने तक गंगा में डूबे तीनों युवकों की तलाश जारी है।
No comments:
Post a Comment