लखनऊ पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव को सांस लेने में हो रही दिक्कत को देखते हुए उन्हें गुरूग्राम के मेदांता में भर्ती कराया गया है।मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार बताया जा रहा है कि मुलायम सिंह को सांस लेने में तकलीफ हो रही थी, जिसके बाद उनकी कोरोना जांच की गई। जांच में उनकी रिपोर्ट
पॉजिटिव आई है। इसके अलावा उनकी पत्नी तथा तीन घरेलू सहायकों की जांच रिपोर्ट भी पॉजिटिव बतायी जा रही है। फिलहाल उनको डॉक्टरों की एक टीम की निगरानी में रखा गया है। समाजवादी पार्टी की ओर से भी उनके कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि की जा चुकी है।डॉक्टरों की एक टीम उनकी सेहत पर लगातार निगरानी रखे हुए हैं।जानकारी मिलने के बाद समर्थकों ने उन्हें जल्दी स्वस्थ होने की कामना की है।
No comments:
Post a Comment