विभिन्न मांगों को लेकर अखिल भारतीय किसान सभा ने किया एक दिवसीय धरना प्रदर्शन - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जनसच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जनसच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Wednesday, October 14, 2020

विभिन्न मांगों को लेकर अखिल भारतीय किसान सभा ने किया एक दिवसीय धरना प्रदर्शन

रिपोर्ट-त्रिपुरारी यादव

वाराणसी रोहनिया- आराजी लाइन क्षेत्र के मिल्कीचक पटेल बस्ती में राम गोपाल पटेल के आवास पर बुधवार को दोपहर में स्वामीनाथन आयोग मांग के संबंध में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जो बयान आया है उसके सम्बन्ध में तथा मोहनसराय  से अदलपुरा जाने वाली जर्जर मार्ग को लेकर राजातालाब मंडल की तरफ से अखिल भारतीय किसान सभा द्वारा एक दिवसीय धरना प्रदर्शन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अखिल भारतीय किसान  सभा राजातालाब मंडल के मंत्री राम गोपाल पटेल ने कहा कि विगत दिन केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी शाहंशाहपुर स्थित सब्जी अनुसंधान केंद्र  किसान संवाद कार्यक्रम में भाग लेने के लिए मोहनसराय से अदलपुरा जाने वाली बदहाल छतिग्रस्त रोड से होते हुए गयी लेकिन इस रोड की मरम्मत के लिए किसी प्रकार का चर्चा भी नहीं किया। इस रोड से क्षेत्र के हजारो किसान रोज साइकिल पर सब्जी लेकर बेचने के लिए भोर में राजातालाब सब्जी मंडी जाते हैं। सड़क की खस्ताहाल होने से आने वाले किसी भी दिन 

किसानों के साथ बड़ी दुर्घटना घटने आशंका जतायी।कार्यक्रम की अध्यक्षता रामचंद्र शास्त्री तथा संचालन राम गोपाल पटेल व धन्यवाद ज्ञापन सियाराम यादव भानू ने किया।धरना में मुख्य रूप से रामगोपाल पटेल, रामचंद्र शास्त्री,सियाराम यादव भानु, विनय उपाध्याय,कुंदन पटेल, रामदेव,डॉक्टर हौसला राम, फकीर,रामा देवी,बसंती देवी 

 इत्यादि लोग शामिल रहे।



No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad