रिपोर्ट-इन्द्रजीत भारती
नौगढ़ चन्दौली तहसील क्षेत्र के बरवाटांड गांव में अपना दल के कार्यकर्ताओं ने पहुंच कर ग्रामीणों के समक्ष बैठक कर पार्टी की मजबूती पर चर्चा की तथा उपस्थित ग्रामीणों की समस्याओं को सुनें। जिसमें ग्रामीण के समक्ष जिलाध्यक्ष प्रवीण नारायण पटेल के अध्यक्षता में पार्टी के प्रदेश सचिव अल्केश राज कुंवर अनुसूचित जाति तथा जनजाति मोर्चा के जिला अध्यक्ष, पार्टी के जिला सचिव सुरेश गोंड युवा मंच जिला उपाध्यक्ष मोहम्मद फहीम खान ने गांव के समस्त जनता के समक्ष पार्टी के विचार व संगठन के विस्तार के बारे में विशेष चर्चा की।जिसमें उपस्थित ग्रामीणों ने गांव की समस्याओं में प्रमुख रूप से गांव में विद्यालय ना होने की बात कही।गांव में विद्यालय न होने के कारण छोटे-छोटे बच्चे गांव से लगभग एक से डेढ़ किलोमीटर की दूरी पर पढ़ने के लिए जाते हैं जिसकी वजह से परिवार में भय बना रहता है।ग्रामीणों ने कहा कि एक प्राथमिक विद्यालय हो जाता तो बच्चों को इस समस्या से निजात मिल जाती।जिस पर प्रदेश सचिव ने कहा कि आप लोगों की यह समस्या हम सभी संबंधित अधिकारियों को अवगत कराएंगे और जल्द से जल्द हल कराने की कोशिश करेंगे। अगर हमारे द्वारा आप लोगों की समस्या का समाधान नहीं हुआ तो हम अपने राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल जी से इस समस्या पर विशेष चर्चा करके इसका समाधान कराएंगे।इस दौरान अमन सिंह, संदीप, विकास, सुशील, सुनील, अभय, निर्मल कुमार, शिवानंद, चिरंजीव, अतुल, राहुल केसरी, अनिल, रामबाबू, चंद्रभान, सूरज, रंजीत, अतुल बिहारी मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment