रिपोर्ट-त्रिपुरारी यादव
वाराणसी रोहनिया थाना क्षेत्र के गंगापुर चौकी अंतर्गत केसरीपुर स्थित वाराणसी जाने वाले मार्ग के किनारे हो रहे निर्माणाधीन बीजेपी कार्यालय के छत पर काम करने के दौरान लिफ्ट से पैर फिसल जाने के कारण करीब 25 फीट ऊपर से जमीन पर गिरने से केसरीपुर निवासी 50 वर्षीय भैयालाल पटेल नामक मजदूर की मौत हो गयी। प्राप्त जानकारी के अनुसार रोहनिया थाना प्रभारी परशुराम त्रिपाठी ने बताया कि मजदूर के द्वारा छत पर निर्माण कार्य किया जा रहा था। उसी दौरान लिफ्ट से पैर फिसलने से छत से मजदूर भैया लाल पटेल नीचे गिर गया ।जिसके दौरान गंभीर चोट लगने से मजदूर भैया लाल पटेल की मौके पर ही मौत हो गयी । उन्होंने बताया कि प्रशासन की तरफ से आर्थिक मदद के रूप में दस हजार रुपया मृतक के परिवार वालों को सहायता के रूप में दिया गया है। सूचना पाकर मौके पर पहुंचे गंगापुर चौकी प्रभारी संजय राय ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया। मौत की खबर पाकर परिवार वालों के साथ पत्नी प्रेमा देवी का रो-रो कर बुरा हाल हो गया।
No comments:
Post a Comment