रिपोर्ट-त्रिपुरारी यादव
वाराणसी रोहनिया-''मिशन शक्ति'' अभियान के तीसरे दिन जगतपुर पी.जी. कॉलेज जगतपुर में "बालिकाओं के शारीरिक स्वास्थ्य वर्धक तथा पोषण के प्रति जागरूकता" पर एक दिवसीय वेबीनार का आयोजन प्राचार्य डॉ निलय कुमार के संरक्षण तथा कार्यक्रम संयोजक डॉ
अमिता श्रीवास्तव के नेतृत्व में हुआ। जिसके मुख्य वक्ता डॉ रिचा मिश्रा आर्य महिला पी.जी.कॉलेज वाराणसी तथा डॉ रुचि त्रिपाठी अग्रसेन कन्या पी.जी. कॉलेज वाराणसी की रही। डॉ रिचा मिश्रा ने बालिकाओं को कितना कैलोरी लेना चाहिए तथा आयरन के साथ-साथ विटामिन सी के भी महत्व को बताया। आयरन के लिए उन्होंने गुड को बहुत ज्यादा महत्व दिया तथा साथ ही वह विटामिन सी में उन्होंने एक नींबू हर व्यक्ति को 1 दिन लेना चाहिए और नैपकिन के संदर्भ में भी लड़कियों को जागरूक किया। बालिकाओं के साथ-साथ बालकों को भी आगाह किया कि वह किस प्रकार बालिकाओं का ध्यान रखें। बालिकाओं को एवं महिलाओं को उन्होंने आगाह करते हुए कहा कि हर बालिकाओं को सुबह का नाश्ता एक राजा की तरह लेना चाहिए क्योंकि नाश्ता पूरे दिन की स्टैमिना को बनाए रखता है। इसी संदर्भ में रुचि त्रिपाठी ने बताया कि कैलोरी लेने के साथ-साथ लाइफस्टाइल चेंजिंग के महत्व पर जोर दिया। कार्यक्रम का संचालन डॉ अमिता श्रीवास्तव ने किया, स्वागत डॉक्टर अदिति मिश्रा ने किया और धन्यवाद ज्ञापन डॉ शकुंतला सिंह ने किया। महाविद्यालय के रेंजर्स अथवा रोवर तथा एनएसएस के छात्रों ने प्रतिभाग किया। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉ मोनिका सक्सेना, डॉ प्रमोद कुमार श्रीवास्तव, डॉ ज्योतिका श्रीवास्तव ने प्रतिभाग किया।
No comments:
Post a Comment