रिपोर्ट-इन्द्रजीत भारती
नौगढ़ चंदौली राजकीय महाविद्यालय नौगढ़,व राजकीय इंटर कॉलेज नौगढ़ में महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा,सम्मान एवं स्वावलम्बन के सम्बन्ध में जागरूकता पैदा करने से सम्बन्धित विशेष अभियान “मिशन शक्ति” के अन्तर्गत महाविद्यालय में पोस्टर एवं स्लोगन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।सभाकक्ष में महिला सम्मान,सुरक्षा,महिला अपराध तथा बाल अपराध से जुड़े विभिन्न प्रकार के पोस्टर बनाए तथा स्लोगन लिखें गये थे। इसके पूर्व कार्यक्रम के प्रारम्भ में महाविद्यालय के ”मिशन शक्ति” संयोजक डा0 रंजीत सिंह द्वारा उपस्थित छात्रों एवं अभिभावकों को ”बालिका सुरक्षा शपथ” दिलवायी गयी। कार्यक्रम के अन्त में एक परिचर्चा का आयोजन किया गया जिसमें छात्र-छात्राओं को सम्बोधित करते हुए प्राचार्य डा0 रमेश कुमार सिंह ने छात्र-छात्राओं को आत्मनिर्भर बनने के लिए प्रेरित किया तथा महिला एवं बाल अपराध के विरूद्ध छात्र-छात्राओं को आगे आने की प्रेरणा दी। इस अवसर पर डा0 रंजीत सिंह ने ”मिशन शक्ति” के तहत आयोजित किए जाने वाले विभिन्न कार्यक्रमों की रूपरेखा प्रस्तुत की तथा महिला हेल्पलाइन नं0- 1090 के संबंध में छात्राओं को जानकारी दी गयी।इस दौरान राजकीय इंटर कॉलेज के प्रधानाध्यापक आलोक सिंह यादव,औरवाटाड़ चौकी इंचार्ज अलख नारायण सहित कई लोग उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment