पुलिस ने मवेशी के साथ दो अभियुक्तों को किया गिरफ्तार - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जनसच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जनसच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Thursday, October 22, 2020

पुलिस ने मवेशी के साथ दो अभियुक्तों को किया गिरफ्तार


रिपोर्ट-त्रिपुरारी यादव

 वाराणसी रोहनिया -वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा चलाए जा रहे अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध अभियान के दौरान  ग्रामीण पुलिस अधीक्षक मार्तंड प्रकाश सिंह व सीओ सदर डॉ राकेश कुमार मिश्रा के निर्देशानुसार रोहनिया थाना प्रभारी परशुराम त्रिपाठी के साथ में मोहनसराय चौकी इंचार्ज घनश्याम गुप्ता तथा उप निरीक्षक अजय यादव ने अविनाश शर्मा,मनीष कुमार, संजय प्रजापति, विशाल प्रसाद इत्यादि सिपाहियों की एक टीम बनाकर हमराहियों को साथ में लेकर  मोहनसराय हाईवे स्थित ओवर बृज के ऊपर मुखबीर  के अनुसार पर चेकिंग के दौरान संदिग्ध ट्रक को रोकने के लिए इशारा किया तो ड्राइवर ने ट्रक को भगा दिया गया, आगे जाकर  जाम होने के कारण ड्राइवर ट्रक  को धीमा किया जिस पर पुलिस वालों ने दौड़ा़ कर ड्राइवर तथा खलासी को पकड़ लिया। ट्रक की तलाशी की गई तो उसमें मवेशी लदी हुई थी। पूछताछ के दौरान पकड़े गएं ड्राइवर कौशल अली व खलासी अजहर दोनों कौशांबी जिले के निवासी ने बताया कि 16 भैस तथा 11 भैसा लादकर चंदौली से कौशांबी के लिए ले जा रहे थे।



No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad