रिपोर्ट-इन्द्रजीत भारती
नौगढ़ चंदौली सरकार द्वारा चलाए जा रहे मिशन शक्ति, महिला सशक्तिकरण अभियान के तहत मंगलवार को कस्बे में निकल कर क्षेत्राधिकारी आपरेशनल नीरज सिंह पटेल ने अपने हमराहियों और महिला पुलिसकर्मी के साथ लोगों का जागरूक किया। इस दौरान उन्होंने
चौराहे पर निगरानी करते हुए सौंदर्य प्रसाधन की दुकानों पर पहुंच कर जागरूकता के क्रम में बताया कि अवांछनीय व्यक्ति या सिरफिरा व्यक्ति परेशान कर रहा हो तो तुरंत पुलिस के सरकारी नंबर पर संपर्क करें, बताने वाले व्यक्ति का नाम गोपनीय रखा जाएगा।उन्होंने कहा कि कोई भी अनजान व्यक्ति या सिरफिरा किसी भी महिला व लड़कियों को परेशान करता हो तो आप तत्काल पुलिस को सूचित करें। चौकी इंचार्ज राधा कृष्ण यादव ने बताया कि मार्केट या क्षेत्र में दुकानों पर या रोड पर कोई भी किसी को परेशान करता है तो तत्काल नजदीकी पुलिस स्टेशन में या महिला हेल्पलाइन नं०पर फोन करके सूचित करें। सूचित करने वाले का नाम गोपनीय रखा जाएगा।इस दौरान क्षेत्राधिकारी नीरज सिंह पटेल चौकी इंचार्ज राधा कृष्ण यादव, महिला पुलिसकर्मी ममता सहित कई पुलिसकर्मी मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment