मध्यप्रदेश उज्जैन शहर के अलग-अलग स्थानों पर छह मजदूरों सहित सात व्यक्तियों की संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई,जिससे पूरे क्षेत्र में हड़कंप की स्थिती उत्पन्न हो गयी।सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस सभी मृतकों के शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेंज दिया है।जांच रिपोर्ट आने का इंतजार है तभी मामला
स्पष्ट हो पायेगा कि इन लोगों की मौत किस कारण हुई है। इस सम्बन्ध में बताया गया कि खाराकुआं थाने के क्षत्री चौक इलाके से दो लोगों की मौत हुई है।इनकी पहचान शंकरलाल 40 वर्ष, विजय 45 वर्ष वही इसी क्षेत्र से बद्री नामक एक युवक की मौत बतायी जा रही है।तथा दूसरे क्षेत्र से एक बुजुर्ग व्यक्ति व बबलू नामक व्यक्ति का शव बरामद हुआ है।दो और अन्य व्यक्तियों की भी मौत की सूचना आ रही है।इस तरीके से सात लोगों की मौत से जिले में जहां सनसनी फैल गयी है वही अधिकारियों के माथे पर चिन्ता की लकीरें देखी जा रही है।मौत किन कारणों से हुई है जांच के बाद ही पता चल पायेगा।Post Top Ad
Friday, October 16, 2020
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Post Bottom Ad
About us
"जन सच"सम्पादक हिन्दी समाचार पत्र के दैनिक,साप्ताहिक एवं पत्रिका तथा सोशल मीडिया के कई प्लेटफार्मों पर काम कर चुके हैं।पत्रकारिता के क्षेत्र में 22 वर्षों के एक लम्बे अनुभव के बाद "जन सच"पोर्टल को इस विश्वास के साथ चला रहे हैं कि सच्ची और सही खबरें पाठकों को सुलभता के साथ उपलब्ध हो सके।
हम से सम्पर्क-
jansach20@gmail.com
No comments:
Post a Comment